Punjab Loksabha Election 2024 : पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से लोकसभा उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िग ने पंजाब की अर्थव्यवस्था में देश के दूसरे प्रांतों के निवासियों के योगदान को सराहते हुए कहा कि उनके विना पंजाब को तरक्की की बात सोचे भी नहीं जा सकती है. उन्होंने कहा कि पंजाब पर जितना हक यहां के मूल निवासियों का है, उतना ही हक दूसरे प्रांतों से आए लोगों का भी है और कांग्रेस पार्टी इसे सुरक्षित रखने के लिए बचनबद्ध है. खास कर पंजाब के उद्योगों से लेकर खेतीबाड़ी में जुटे प्रवासी श्रमिकों को उन्होंने पंजाब की जान और पंजाब की शान बताया है.
राजा वड़िग ने एक बयान में कहा कि पार्टी के सहयोगी नेता सुखपाल सिंह खैहरा का एक बयान उनके संज्ञान में आया है. मगर यह उनकी निजी राय हो सकती है और इस बारे में कोई भी स्पष्टीकरण वह खुद देी. उन्होंने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते वह इतना जरूर कहेंगे कि इस बयान वा ऐसी किसी भी सोच से प्रदेश कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी क्षेत्र, धर्म, वेशभूषा, भाषा आदि के आधार पर कोई भी फिरकापरस्त विभाजन को अस्वीकार करती है.
संगरूर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे भुलत्थ के विधायक सुखपाल खैहरा का यह बयान मीडिया में छाया है कि पंजाब में बाहरी लोग आकर काम करें मगर पैसा कमाना चले जाए और ऐसा कानून बनना चाहिए कि उन्हें यहां मकान या जमीन सखरीदने और वोट देने का अधिकार न दिया जाए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इसी बवान पर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस पार्टी की सोच को स्पष्ट करते हुए कहा कि देश के किसी मौ हिस्से में हर भारतीय को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है और यह जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेषकर पंजाब में खेतीबाड़ी से लेकर उद्योगों में प्रवासियों ने अपार योगदान दिया है और कांग्रेस पार्टी हमेशा इसकी सराहना करती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक