रायपुर. रायपुर के गोगांव इलाके में स्थापित कंपनी के नाम से डुप्लीकेट दूध उत्पाद बनाने के कारखाने में पुलिस ने छापा मारा है. जहां से पुलिस ने 70- से 80 दूध पैकेट पुलिस ने जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, इंदौर की कंपनी ने गुढ़ियारी थाना में रायपुर के गोगांव इलाके में स्थित फैक्ट्री में उनके ब्रांड मंथन के नाम से नकली दूध उत्पाद बनाकर मार्केट में बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते अमित प्रोडक्ट कंपनी पर छापा मारकर वहां रखे 70 से 80 दूध के पैकेट जब्त किए.
एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक, एक इंदौर की एक फर्म ने उनके मिल्क पावडर मार्का के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके परीक्षण और ट्रेड मार्क बॉम्बे से भी रिपोर्ट आई थी. इस पर सोमवार को सीएसपी उरला और गुढ़ियारी थाने की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी.