Constitution Day Program : राहुल गांधी बोले दलितों की बात करने पर माइक बंद कर दिया जाता है. मेरा माइक बंद करोगे तो मैं फिर भी बोलूंगा और अपनी बात पूरा करके रहूंगा. संविधान दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, लेकिन संबोधन के दौरान राहुल गांधी की माइक बीच में ही बंद हो गई. काफी देर तक बंद रहने के बाद माइक जब दोबारा शुरू हुआ तो, उन्होनें कहा कि जितना माइक बंद करना है कर लो मैं फिर भी अपनी बात पूरी करूंगा.
इसे भी पढ़े. AAP स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल. हर साजिशों के बाद भी आप ने दिया मॉडल ऑफ गर्वनेंस
माइक बंद होने को लेकर गांधी ने कहा कि दलितों की बात करने पर पर माइक बंद कर दिया जाता है, मेरा माइक आफ करने पर भी मैं बोलूंगा और अपनी बात करके रहूंगा संविधान दिवस पर नेता प्रतिपक्ष बोले की संविधान अहिंसा का रास्ता दिखाता है, संविधान सत्य और अहिंसा की पवित्र किताब है, संविधान हिंसा की इजाजत नही देता. गांधी ने जातिगत जनगणना की बात फिर की और कहा कि जहां भी हमारी सरकार आएगी, हम वहां जातिगत जनगणना कराएंगे. अगर पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी ज्यादा है उनकी भागीदारी कम क्यों है.
इसे भी पढ़े. Big Breaking : देवेन्द्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, रामदास अठावले ने किया दावा
उन्होने आगे कहा कि आपके आपके कंपनियों के मालिक दलित या ओबीसी नही मिलेंगे. मैं गांरटी के साथ कहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की किताब नही पढ़ी है. हिंदुस्तान के हजारों साल की सोच और 21 सदी में हिंदुस्तान की जो सोशल एंपावरमेंट की जो सच है, अंबेडकर जी, फूले जी. बुद्ध भगवान, गांधी जी इसके अंदर है. आप किसी भी स्टेट में चले जाइए केरल में नारायण गुरू जी, कर्नाटक में बसवन्ना जी, पुणे के शिवा जी महाराज जी हर स्टेट में दो-तीन नाम ऐसे मिलेंगे जिनकी सोच इस किताब में आपको मिलेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H