टीवी की आनंदी यानि एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) जल्द ही अपने होने वाली पति मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) में नजर आने वाली हैं. गुरुवार को मुंबई में एक शानदार इवेंट में शो में हिस्सा लेने वाले सभी जोड़ियों ने दूल्हा-दुल्हन की तरह सजकर एंट्री किया है. वहीं, यहां से अविका और मिलिंद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मिलिंद ने अविका को किया शादी के लिए प्रपोज
बता दें कि शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) के इवेंट में मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) ने अपनी लेडी लव अविका गौर (Avika Gor) को शादी के लिए प्रपोज किया है. इस दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिलिंद ने घुटनों पर बैठकर अविका को एक गुलाब का फूल देकर उन्हें सबके सामने प्रपोज किया है. इसके बाद अविका भी ब्लश करने लगती हैं और मिलिंद से फूल लेकर उन्हें गले लगा लेती हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
‘जितना प्यार कमाया, उससे ज्यादा दूंगा’
शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) के इवेंट में अविका गौर (Avika Gor) को प्रपोज करते समय मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) ने कुछ प्यारी लाइनें भी बोली हैं. उन्होंने कहा- ‘तुमने जितना प्यार आज तक कमाया है, मैं पूरी लाइफ में उससे ज्यादा दूंगा. मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहना चाहता हूं. पूरी लाइफ तुम्हारे साथ बितानी है. तभी मुन्नवर फारुकी कहते हैं कि अविका तुम हां बोल दो नहीं तो इसे मैं हां कर दूं. इसके बाद मिलिंद और अविका बेहद प्यार से एक-दूसरे से गले लगते हैं…’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
अविका ने शेयर किया था सगाई का फोटो
बता दें कि अविका गौर (Avika Gor) ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ अपने सगाई की न्यूज फैंस को दिया था. शेयर किए गए पोस्ट में दोनों की जोड़ी पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया था. अब ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक