नई दिल्ली. कश्मीर के पुलवामा से अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्‍या कर दी. गोलियों से छलनी हुआ उनका शव पुलवामा के गुसु इलाके से बरामद हुआ है. वह आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में तैनात थे और छुट्टी पर घर जाते समय उनका अपहरण किया गया. पुलिस ने जांच और तलाश शुरु कर दी है.

अधिकारियों के मुताबिक जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के रहने वाले औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहे थे. इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से जवान का अपहरण कर लिया गया. औरंगजेब चार जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री में थे और वर्तमान में वह शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिवर में तैनात थे.

उन्होंने बताया कि इकाई के सेना के जवानों ने शोपियां में सुबह 9 बजे एक कार रोकी और चालक से औरंगजेब को शोपियां पहुंचाने के लिए कहा. इसी बीच उनकी गाड़ी जैसे ही कलमपोरा पहुंची 4-5 आतंकी उनके वाहन के सामने आ गए और बंदूक के दम पर उन्हें अपने साथ ले गए. सेना के अधिकारियों ने मालमे को गंभीरता के साथ लेते पूरे इलाके को घेर लिया. जवान को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

पुलिस के मुताबिक जवान छुट्टी मनाने जा रहा था तब यह घटना हुई. इस घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है यह अभी साफ नहीं हो पाया है. बता दें कि पिछले साल भी आतंकियों ने सेना के एक जवान उमर फयाज की अपहरण के बाद ह‍त्‍या कर दी थी. फयाज शादी में शामिल होने घर आए हुए थे. बाद में उनका शव मिला था