Sudanese Military Plane Crash: सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 46 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसा ओमडुरमैन (Omdurman) शहर में हुआ, यहां वाडी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय एंटोनोव (Antonov) विमान क्रैश हाे गया था.इसकी जानकारी सैन्य और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार (26 फरवरी) को दी. सूडान सेना (Sudanese Armed Forces) के मुताबिक इस दुर्घटना में सैन्यकर्मी और नागरिक की मौत हो गई. कुछ रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना विमान में तकनीकी खराबी के वहज से हुई.

बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया आशीर्वाद, धीरेंद्र शास्त्री का जताया आभार, कहा- संतों ने हमेशा समाज को सही राह दिखाई

सूडान का एक सैन्य विमान ओमदुरमान के उत्तर वाडी के सैयदना एयरबेस उड़ान भरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें करीब 46 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को ओमडुरमैन के नाउ अस्पताल भेजा गया. हालांकि इससे पहले इस हादसे में 19 लोगों की मौत की सूचना मिली थी.

3 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप: इनमें दो सगी बहन, पड़ोस में रहने वाले दरिंदे ने जेल में बंद दोस्त के बेटी की लूटी आबरू

सूडान में 2023 से गृहयुद्ध के हालात

बता दें कि, सूडान 2023 से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब देश सेना और एक कुख्यात अर्धसैनिक समूह, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF), के बीच का तनाव एक युद्ध में बदल गया. दोनों के बीच चल रहे संघर्ष ने शहरी क्षेत्र खासकर दारफुर क्षेत्र को तबाह कर दिया है, जिससे सूडान में जातीय हिंसा, सामूहिक बलात्कार जैसी भयावह घटनाओं को जन्म दे रहा है.

तिहाड़ के पूर्व अधिकारी सुनील गु्प्ता का खुलासा, कहा- जेल में बंद सुब्रत रॉय सारी सुविधाओं का आनंद लेते रहे हालांकि…

हाल के दिनों में सेना ने कार्रवाई तेज कर दी है. क्योंकि सेना खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में आरएसएफ के खिलाफ लगातार आगे बढ़ रही है. इस गृहयुद्ध के हालात को संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय अधिकार संगठनों ने मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध करार दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m