आशुतोष तिवारी, बीजापुर. माओवादी संगठन के सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो नक्सली के ढेर होने की खबर है. मामला बीजापुर के बोरजी गांव और निलमङ्गु गांव के बीच हुई. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं जवानों ने शव को बरामद कर पहचान में जुटे हुए हैं. घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने करते हुए कहा कि रविवार को जवानों की टीम माओवादी संगठन के सदस्यों की खोज में निकली हुई थी.
जिसमें लगभग 4 बजे के आस-पास मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो नक्सली के मारे जाने की खबर है. वहीं मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों से 2 टिफिन बम, 3 रायफल भी बरामद किया गया है. एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि पार्टी स्पोर्ट से निकल गई है जब बॉडी बीजापुर पहुंच जाएगी तब मृत नक्सली की शिनाख्त हो जाएगी.
बता दें कि नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने विकास कार्यों में अवरोध लगाने के साथ जंगल के रास्तों पर स्पाईक होल और आईईडी से ग्रामीण लोगों और जवानों को हानि पहुंचाने का काम करते हैं. नक्सलियों के आईईडी के शिकार की आए दिन खबरे सुनने और देखने को मिलती है.