GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से बड़े जीएसटी रिफॉर्म के संकेत दिए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि इस दिवाली (Diwali 2025) बड़ा तोहफा मिलेगा। उसके बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 2 टैक्स स्लैब और एक स्पेशल टैक्स स्लैब की सिफारिश ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को भेज दी गई। अब यह चर्चा का केंद्र बना हुआ है कि कौन-कौन से सामान सस्ते हो सकते हैं?
इन प्रोडक्ट्स पर लग सकता है 40 प्रतिशत जीएसटी
इस पूरे मामले पर नजर रखने वाले व्यक्तियों के अनुसार जिन सामानों पर इस समय 12 प्रतिशत का जीएसटी लग रहा है उन्हें 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में लाया जा सकता है। वहीं, जिन सामानों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लग सकता है। हालांकि, तम्बाकू, सिगरेट, बीयर जैसे प्रोडक्ट्स पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा सकता है।
कौन-कौन से सामान हो सकते हैं सस्ते?
जरूरत के सामने सस्ते हो सकते हैं। उसमें ग्रॉसरी, दवाईयां, टेलीविजन, वाशिंग मशीन आदि शामिल है। खेती-किसानी में उपयोग होने वाले सामान, साइकिल, इंश्योरेंस और पढ़ाई लिखाई से जुड़ी सर्विसेज पर लगने वाले जीएसटी कम किया जा सकता है। इससे किसानों और आम-आदमी को सीधी राहत मिलेगी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 40 प्रतिशत का तीन जीएसटी स्लैब लगाया जा सकता है।
भारत में जीएसटी रिफॉर्म
केंद्र सरकार ने जीएसटी सुधार पर विचार-विमर्श कर रहे मंत्रियों के समूह को अपने प्रस्ताव भेज दिए हैं। यह ग्रुप इनडायरेक्ट टैक्सेशन पर जीएसटी काउंसिल के सामने अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगा, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं और जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करती हैं. काउंसिल को प्रस्ताव को संशोधन के साथ या बिना संशोधन के स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार है.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा था कि हमने राज्यों के साथ चर्चा की है और हम नेक्स्ट जेनरेशनल जीएसटी रिफॉर्म ला रहे हैं जिससे पूरे देश में टैक्स का बोझ कम होगा. उन्होंने आगे कहा कि इस दिवाली, मैं आपके लिए इसे दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं. इस दिवाली, आप देशवासियों को एक शानदार उपहार मिलेगा.
किन सामानों पर लग रहा है 12 प्रतिशत का जीएसटी
सूखा मेवा, दूध, फ्रोजन सब्जियां, पास्ता, नमकीन, टूथ पाउडर, साइकिल, फर्निचर, हैंड बैग, पेंसिल, 1000 रुपये से कम की कीमत वाले चप्पल पर 12 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है। इन सामानों पर आने वाले समय में 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा सकता है। इस समय सरकार की तरफ से 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत का जीएसटी स्लैब लगाया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक