Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के बाद देश के प्रमुख दूध विक्रेता कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर तक ₹2 का इजाफा किया है. यह नई कीमतें आज यानी 3 जून से लागू हो गई है. बढ़ती महंगाई का असर सीधा आम लोगों के जेब पर पड़ेगा.

GCMMF ने कहा है कि दूध के प्रोडक्शन और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है. यूनियन मेंबर्स ने पिछले एक साल में किसानों के मूल्य में भी करीब 6-8% की वृद्धि की है. पॉलिसी के तहत अमूल दूध और दूध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं की तरफ से होने वाले भुगतान के प्रत्येक रुपए में से 80 पैसे दूध उत्पादकों को देता है. कीमतें बढ़ने से दूध उत्पादकों को मुनाफा होगा और ज्यादा दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.

जानिए अब कितने दाम पर मिलेगा अमूल दूध

नई कीमतों के बाद अमूल गोल्ड के एक लीटर दूध की थैली पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. अब एक लीटर अमूल गोल्ड दूध के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान किया है. 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब है कि MRP में 3-4% का इजाफा होगा, जो औसत फूड इंफ्लेशन से बहुत कम है.

फरवरी 2023 में अमूल दूध के बढ़े थे दाम

जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है. नए दामों के साथ, 500 मिली अमूल भैंस दूध 36 रुपये, 500 मिली अमूल गोल्ड दूध 33 रुपये और 500 मिली अमूल शक्ति 30 रुपये में मिलेगा. बता दें कि अमूल ने फरवरी 2023 से गुजरात को छोड़कर देश के प्रमुख बाजारों में फ्रेश पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है.