Milk Rate Increased: लोगों को अब दूध खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. अमूल ने दूध के दाम में इजाफा कर दिया है. दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया गया है. नए रेट के मुताबिक अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
वहीं अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध के लिए अब 70 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदना होगा. जानकारी के अनुसार, अमूल ने 5 महीने पहले भी दूध के दाम में 2 रुपये की बढोत्तरी की थी. उस समय दूध के दाम बढ़ाने का कारण दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि बताया गया था.
दूध के दाम बढ़ाने को लेकर अमूल कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि, पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारे सदस्य संघों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
यहां छोड़कर सभी जगह बढ़े दाम
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन महेता के अनुसार, दूध के दामों में हुई बढ़ोत्तरी गुजरात के अलावा सभी राज्यों में लागू होगी. जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि, नई कीमतें शुक्रवार सुबह से प्रभावी होंगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक