इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। सेठानी घाट पर मंगलवार को नर्मदा जयंती पर्व और नर्मदापुरम शहर का गौरव दिवस मनाया गया। नर्मदा जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात सोमवार को मंगलाचरण के साथ हुई। वही, देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में जल मंच से मां नर्मदा का जलाभिषेक कर शहर में हुए कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जल मंच से नर्मदापुरम में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश में दूध की दुकानें खोली जाएगी और शराब की दुकानें बंद होगी।
मां नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते हैं
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, मां नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते हैं। समूचा अंचल इंद्र की सभा की तरह लग रहा है। ऐसा आनंद देवलोक में ही संभव है। मां नर्मदा का आशीर्वाद प्रदेश के साथ है। म.प्र. नदियों का मायका है। यहां से माँ नर्मदा एवं अन्य पवित्र नदियां निकलती हैं। मनुष्य एवं देवता भी यहां समय बिताने को अपना सौभाग्य समझते हैं।
नर्मदापुरम को इंदौर-भोपाल की तरह ही शहर बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में नर्मदा प्रकटोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस समारोह में संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नर्मदापुरम जिले के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। नर्मदापुरम को इंदौर-भोपाल की तरह ही शहर बनाया जाएगा।
कन्या पूजन कर नर्मदा प्रकटोत्सव का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर नर्मदा प्रकटोत्सव का शुभारंभ किया। आचार्य सोमेश परसाई, गोपाल प्रसाद खडडर एवं पं विनोद दुबे नें विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ रुपये के 30 विकास कार्यो का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इसमें 29.96 करोड़ के 24 कार्यों का भूमि-पूजन एवं 74.76 करोड़ के 6 कार्यो का लोकार्पण शामिल है। नर्मदा प्रकटोत्सव पर नर्मदापुरम के सेठानी घाट में आटे से बने 1 लाख 25 हजार दीपक से दीपदान किया गया। नर्मदा तट आकर्षक रोशनी से भव्य आभा बिखेर रहा था।
बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली है:सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मां नर्मदा नदी ही एक ऐसी नदी है, जिनकी परिक्रमा कर लोग धन्य होते हैं। नर्मदा के जल से मालवा-निमाड़ एवं समूचे नर्मदांचल क्षेत्र के 48 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि नर्मदा मैया की कृपा से समृद्धि के नये द्वार खुले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने सभी नदियों को जोड़ने का सपना देखा था। 20 साल बाद उस सपने को साकार किया जा रहा है। केन-बेतवा नदी को जोडने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 01 लाख करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
नर्मदापुरम के लोगों से पलायन न करने की अपील
मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम जिले में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बारे में बताया कि इससे नर्मदापुरम संभाग में 31 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम के लोग पलायन न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह औद्योगीकरण आने वाली पीढ़ी के लिए है। हमने सभी संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।
लाड़ली बहना योजना से बहनों के जीवन में बदलाव आया
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि बुधवार 5 फरवरी को वे मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कर रहे हैं तथा आने वाले समय में विद्यार्थियों को लैपटॉप भी दिए जाऐंगे। सनातन संस्कृति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत की संस्कृति धर्म से जुड़ी हुई है। मध्यप्रदेश सरकार भगवान श्री राम एवं भगवान श्रीकृष्ण की स्थली को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेगी।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से की चर्चा
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि “हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई गई है। जिस प्रकार से यहां आस्था और श्रद्धा के साथ जनता और सारा नगर उमड़ा है आज गौरव नर्मदापुरम का गौरव दिवस भी है और गौरव दिवस के अवसर पर मैंने सरकार की ओर से शुभकामनाएं भी दी है।”
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आने वाली है
सीएम ने कहा, “मां नर्मदा के किनारे सभी प्रकार के घाटों पर विकसित करते हुए परिक्रमा भी सुव्यवस्थित बने इसलिए कई सारे कदम हम उठाने जा रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आने वाली है। ऐसे में कई सारे उद्योग अभी भी नर्मदापुरम में आकर जमीन मांग रहे हैं। हमने एक बार, दो बार, तीन बार जमीन यहां लेकर बढ़ाते जा रहे हैं।”
आने वाला भविष्य बहुत अच्छा है
सीएम ने कहा, जिस प्रकार की डिमांड आ रही है, आने वाला भविष्य बहुत अच्छा है। नर्मदापुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग आई थी। मैंने इसकी घोषणा की है। यहां जिले में आयुर्वेदिक कॉलेज भी घोषणा की थी।” नर्मदा पुरम में शराबबंदी के सवाल पर सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम में 5 किलोमीटर दूर में शराबबंदी पहले से ही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें