अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। अब 8 फरवरी को उपचुनाव के नतीजे ( Milkipur Upchunav Result ) घोषित होंगे। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कल राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, और 30 राउंड में पूरी मतगणना संपन्न होगी। चुनाव परिणाम ( Milkipur Upchunav Result ) को लेकर मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कल आएगा मिल्कीपुर का रिजल्ट

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए कुल 65.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली थी। महिलाओं और बुजुर्गों ने भारी संख्या में वोट डाला था। अखिलेश यादव ने भाजपा पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया था। मंत्री ओपी राजभर ने और उनकी बीच जुबानी जंग चल रही थी। सपा और भाजपा दोनों ही पार्टी ने मिल्कीपुर फतेह करने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी। किसकी मेहनत कितनी रंग लाई वो चुनाव परिणाम ( Milkipur Upchunav Result ) आने के बाद स्पष्ट हो जाएगी।

READ MORE : ‘कल पता चलेगा किसकी सरकार बनेगी और किसकी जाएगी…’ Exit poll पर अखिलेश यादव का बयान, बोले- कई बार अनुमान ठीक नहीं निकलते

2022 में सपा को मिली थी जीत

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई थी। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।