शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक में मिलेट्स के व्यंजन परोसे जाएंगे. इसका उद्देश्य मिलेट्स को बढ़ावा देना है. बाजरा का कटलेट, ज्वार का पापड़, ज्वार बाजरे की कुकीज, कोदू की खीर और मल्टीग्रेन ब्रेड स्लाइस परोसे जाएंगे.

शिवराज कैबिनेट के फैसलों की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जानकारी दी है. किसानों को लेकर कैबिनेट में फैसला लिया गया है. फसल क्षतिपूर्ति संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. RBC 6(4) में भी संशोधन कर राशि बढ़ाई गई है. अधिकतम राशि देने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य बना है.

MP Politics: CM शिवराज ने कहा- किसानों की बात क्या जानेगी कांग्रेस, सिंचाई सुविधा राजा, अंग्रेज, नवाब नहीं दे पाए, एमपी में अब बहार, कमलनाथ बोले- आय नहीं, हाय बढ़ी, ये हाय आपको बाय-बाय करेगी

बिजली विभाग के लाइनमैन को जोखिम भत्ता 1 हजार दिया जाएगा. ग्वालियर अस्पताल में 972 नए पदों की स्वीकृति दी गई है. पन्ना जिले के दो सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई. इसकी लागत 513.72 करोड़ रुपए थी. इंदौर में देवी अहिल्या के स्मारक के लिए निशुल्क जमीन की स्वीकृति दी गई. नगरीय निकायों में 45 नवीन रसोई केन्द्रों की स्वीकृति दी गई. 100 रसोई पहले से चल रही हैं.

बीजेपी विधायक उमाकांत को माफिया से जान का खतरा: अरुण यादव बोले- CM-HM को बस मुंह चलाना आता है, पीसी शर्मा ने कहा- मप्र में कानून व्यवस्था नहीं बची

सतना मेडिकल कॉलेज के पहले चरण के निर्माण के लिए 302 करोड़ की जगह 328.79 करोड़ रु. की स्वीकृति मिली है. रुंझ की सिंचाई का क्षेत्र 14450 हेक्टेयर है. इससे अजयगढ़ तहसील के 47 गांव में 14450 हेक्टेयर में सिंचाई होगी. सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत 70 सर्व सुविधा संपन्न विद्यालय के लिए अनुमानित लागत 2843 करोड़ रु. की स्वीकृति दी गई.

राजस्व न्यायालयों के कंप्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट के लिए 2028 तक 7348.65 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी गई. इंदौर के नंदानगर में कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय संकाय शुरु किए जाएंगे. यहां 47 नए पद स्वीकृत किए गए. 22 शैक्षणिक पद हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus