पंजाबी गानों के लिए फेमस सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर किया है. पॉपुलर पंजाबी सिंगर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के कंटेस्टेंट मिलिंद गाबा (Millind Gaba) के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गुंजने वाली है. उनकी वाइफ पत्नी प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) प्रेग्नेंट हैं, जिसकी जानकारी सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए खास अंदाज में दिया है.

पापा बनने वाले हैं मिलिंद गाबा

बता दें कि मिलिंद गाबा (Millind Gaba) और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) ने हाल ही में एक दिल छू लेने वाले वीडियो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है. शादी के 3 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला हैं. कपल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं और फिर पीछे की सीट पर देखने के लिए मुड़ते हैं. इसके बाद मिलिंद गाबा (Millind Gaba) बेबी कार सीट को एडजस्ट करते हैं, जो उनके माता-पिता बनने की ओर इशारा करता है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

शादी के 3 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स

मिलिंद गाबा (Millind Gaba) और प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) ने इस स्पेशल वीडियो से अपने बच्चे के आने की घोषणा की है, इसके साथ लास्ट में एक कैप्शन भी आता है. इस कपल की शादी 16 अप्रैल 2022 को हुई थी. कपल अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं. फैंस वीडियो पर कमेंट कर जल्द माता-पिता बनने के लिए मिलिंद गाबा (Millind Gaba) और प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

PUBG ने बना दी जोड़ी

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 1 का हिस्सा रह चुके सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी और प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी. मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने बताया था कि वो दोनों ऑनलाइन गेम PUBG के द्वारा मिले थे, वह इस खेल में नई थी और हम गेम को लेकर अपने लगाव की वजह से एक-दूसरे से जुड़े थे और धीरे-धीरे हम बात करने लगे और अक्सर मिलने लगे, हमारे आस-पास के सभी लोगों को हमारा रिश्ता पसंद आने लगा.