जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से चोरी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। चमचमाता आईफोन, महंगी कार और दोस्तों के साथ लक्जरी पार्टियां… इस चमकदार ख्वाहिश ने एक युवती को ऐसा अंधा कर दिया कि उसने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। अपने ही बड़े पिताजी आरटीओ अधिकारी के घर में चोरी की साजिश रची। इसके बाद भतीजी ने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर लाखों रुपये नगदी और सोने के जेवर पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरों की ऐशो-आराम की यह दुनिया ज्यादा दिन नहीं चली और मामले का जशपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 51 लाख 82 हजार रुपये से अधिक का माल बरामद किया है।


मास्टरमाइंड युवती ने बताया कि पहले उसने घर से आईफोन लेने के लिए 2 लाख रूपये की चोरी की। फिर चोरी के बाद उसकी भूख बढ़ती गई और एक बड़ी चोरी कर डाली, जो करोड़ों रुपये की थी। दरअसल, आरटीओ अधिकारी के घर में रखे एक सूटकेस को भतीजी ने चुराया, जिसमें 15 लाख नगद और लगभग 4 किलो सोने की बिस्किट और जेवर मिले।
यह है पूरा मामला
6 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड ने थाना नारायणपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका एक पुराना मकान ग्राम केराडीह रैनीडांड में है, जबकि वर्तमान में वह अपने पति और भतीजे के साथ जशपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शासकीय क्वार्टर में निवास कर रही हैं। पुराने मकान में उनके देवर, देवर की पत्नी और सास रहते हैं। प्रार्थिया का वहां आना-जाना लगा रहता है। उनकी भतीजी मिनल निकुंज, जशपुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी और किराए के मकान में रहती थी।
बॉयफ्रेंड के उकसाने पर की चोरी
27 अगस्त 2025 को जब प्रार्थिया अपने पति और भतीजे के साथ पुराने मकान पहुंची, तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलने पर घर के अंदर कमरे का कुंडा टूटा मिला। कमरे में रखे दीवान के भीतर अटैची से लगभग 15 लाख रुपये नगद और सोने के सिक्के व जेवरात चोरी पाए गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 35 लाख रुपये से अधिक आंकी गई। शक होने पर प्रार्थिया ने अपनी भतीजी मिनल से पूछताछ की, जिस पर उसने बताया कि अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसाने पर अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। रुपये वापस मांगने पर उसने रकम खर्च हो जाने की बात कही और अनिल प्रधान के साथ फरार हो गई।

चोरी की रकम से खरीदी आईफोन और कार
मामले में थाना नारायणपुर में बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। सभी आरोपी फरार थे। पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर की मदद से जानकारी मिली कि मिनल निकुंज और अनिल प्रधान रांची (झारखंड) के एक होटल में रुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर दोनों को रांची से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी की रकम से करीब 25 लाख रुपये की हैरियर कार, आईफोन और अन्य सामान खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हैरियर कार, 86,300 रुपये नगद, सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसके अलावा मामले में शामिल अन्य आरोपी अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
ऐसे शुरू हुआ चोरी का सिलसिला
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिनल निकुंज ने बताया कि वह जशपुर में रहकर एनईएस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। उसे एक महंगे आईफोन की चाहत थी। इसी लालच में उसने अपने प्रेमी अनिल प्रधान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। उसने किश्तों में घर से 20 लाख कैश और पांच करोड़ कीमत का चार किलो सोना पार कर दिया। मिनल ने पहली बार सफाई के बहाने बेड रूम में रखे दीवान से 2 लाख रुपये चोरी की, दूसरी बार दादी के पास से चाबी चुराकर फिर से 3 लाख रुपये निकाली। तीसरी बार अपने प्रेमी के प्रेशर में आकर पूरी अटैची ही पार कर दी, जिसमें 15 लाख कैश और चार किलो सोने के बिस्किट व जेवरात मौजूद थे। सूटकेस में 15 लाख और 400 ग्राम सोना लेकर मिनल और अनिल राउरकेला सोना बेचने गए। सोना बेचकर 8 लाख मिला अपने पास रखे 15 लाख मिलाकर हैरियर कार खरीदी। वापस लौटी तो रानी बगीचा स्थित घर का लॉक नहीं खुला तो लॉक तोड़कर घर पहुंचे तो देखा कि सूटकेस में रखा साढ़े तीन किलो से ज्यादा सोना गायब था।
आरटीओ के पास कहां से आया इतना सोना
चोरी की इस सनसनी घटना से पुलिस से लेकर हर कोई हैरान है कि RTO विजय कुमार निकुंज के पास इतनी अधिक मात्रा में सोना कहां से आया? यह जांच का विषय है।
सुनिए चोरी की मास्टरमाइंड युवती ने कैसे दिया वारदात को अंजाम-
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
मिनल निकुंज, उम्र 21 वर्ष, ग्राम केराडीह, रैनीडांड
अनिल प्रधान, उम्र 25 वर्ष, ग्राम बासनताला
अभिषेक इंद्रवार, उम्र 28 वर्ष, ग्राम गोरिया टोली, चौकी मनोरा
लंकेश्वर बड़ाईक, उम्र 35 वर्ष, ग्राम कोंडरा, झारखंड
अलीशा भगत, उम्र 29 वर्ष, ग्राम बाधर कोना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


