रायपुर। वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से लाखों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी युवक द्वारा लिपिक की नौकरी दिलाने के नाम पर पड़ोसी से 3 लाख रूपये ले लिया.
मामला नवंबर 2014 का है रामखिलावन खुंटेल का बेटा सत्यप्रकाश खूंटेल चंगोराभाठा में रहता था जहां उसके पड़ोस में रहने वाले यशवंत कोठारी ने उच्च अधिकारियों से जान पहचान बताकर पीड़ित को अपने झांसे में ले लिया. आरोपी के झांसे में आने के बाद पीड़ित ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी.
आरोपी के झांसे में आ कर गरियाबंद के वन विभाग में लिपिक की नौकरी के लिए उन्होंने 3 लाख रुपए आरोपी को दे दिया. लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसा वापस करने की मांग की. आरोपी ने पीड़ित को 1 लाख 57 हजार रूपए वापस कर दिया और शेष रकम वापस करने का इकरारनामा किया. लेकिन उसके बावजूद भी जब उसने पैसा वापस नहीं किया तो पीड़ितों ने डीडी नगर थाना में मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी यशवंत कोठारी को गिरफ्तार कर लिया.