नयामुद्दीन अली अनूपपुर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के आचार संहिता लगने के पूर्व पंचायतों में लाखों रुपए गोलमाल करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा होने के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में आरहण राशि की रिकवरी और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जानकारी के अनुसार मामला जनपद पंचायत अनूपपुर ते तहत आने वाले कई ग्राम पंचायतों का है। ग्राम पंचायत खोडऱी नंबर 1 सहित 14 अन्य पंचायतों में राशि गोलमाल की गई है। सचिवों ने आचार संहिता लगने के पहले ही लाखों रुपए का आरहण कर लिया है।

आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के पहले एवं बाद जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत आमाडाढ़, बदरा, बम्हनी, बलिया बड़ी, देवरी, धहुम्मा, फुलकोन, हरद, खोडारी नंबर एक, लतार, पकरिहा, सकोल, कदम टोला, पयारी नंबर एक, सोही बेलहा, एवं उरा पंचायत में शासकीय राशि का आहरण किया गया है।  जिसमें जनपद पंचायत अनूपपुर के इन ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सचिवों द्वारा लगभग 42 लाख 15,903 रुपए राशि का आहरण किया गया है।

बता दें कि 4 दिसंबर 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावशील हो गई थी। इस तरह का कृत्य आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में भी आता है।

इस पूरे मामले में जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र मणि मिश्रा का कहना है कि जिला पंचायत द्वारा सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। इन सभी से आहरण की हुई राशि की वसूली एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान का आरोप है कि आचार संहिता का उलंघन कर राशि आहरण किया गया, जो पूर्णत: गलत है। उन्होंने सभी दोषी ग्राम प्रधान एवं सचिवों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।