शिवम मिश्रा, रायपुर. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लगातार निगरानी शुदा बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी शहरी क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद है. राजधानी में आए दिन चोरी की बड़ी वारदातें सामने निकलकर आ रही है.चोरी का एक और मामला सामने आया है. जहां चोरों ने स्टेशन रोड स्थित 3 दुकानों पर धावा बोला और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने लाखों की नगदी समेत मशीनरी सामान पर हाथ साफ किया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गया है.

जानकारी के मुताबिक गंज इलाके स्टेशन रोड में तड़के सुबह 3 दुकानों में चोरों ने धावा बोल दिया. शातिर अज्ञात चोरों ने बड़े बेखौफ तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नकबजनी की ऐसी वारदात से बाहरी गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि, अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर अज्ञात करीबन 5 लाख रुपए से अधिक नगदी रकम उड़ा ले गए है. हालांकि पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथों लगा है. जिससे जल्द चोरों को पकड़ लेने का दावा किया जा रहा है.

चोरी की वारदात के बाद गंज थाना पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड के पास तीन दुकान जेके मशीनरी, मेंनन इंटरप्राइजेस और कोठारी मिल्स में कुछ अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. दुकानों के पीछे के दरवाजा तोड़कर तिजोरी में रखा नगद रकम चोरी कर लिया गया है. जिसमे तीन दुकानों से कुल 5 लाख से अधिक की रकम चोरी हुई है. घटना को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

शहर में बड़ी- बड़ी चोरियां अब तक अनसुलझी

केस :- 1 सीसीटीवी के बाद भी हाथ खाली

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 22 मार्च को चारी की वारदात हुई. सूने मकान में चोरों ने धावा बोला था. कारोबारी परिवार के साथ होली मनाने राजस्थान गए हुए थे. इसी बीच शातिर चोरों ने लाखों रुपये नगदी और जेवर की चोरी को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक करीबन 4 लाख 39 हजार रुपए नगद और सहित कुल सात से आठ लाख की चोरी की घटना हुई. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज हैं. लेकिन अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है.

केस :-2 लॉकर तक ले गए चोर, सीसीटीवी में घटना कैद

डीडी नगर थाना इलाके के सरोना स्थित बीएमडब्ल्यू कार शोरूम में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लाखों रुपए की चोरी हुई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. तीन चोरों ने शोरूम घुसकर लाखों रुपए से भरा लॉकर पार किया था. पूरी वारदात में 6 लाख 76 हजार रुपए से भरे लॉकर को चोरों ने शोरूम के पीछे की दीवार फांदकर ले उड़े थे.

केस :-3 कैश काउंटर से 11 लाख की चोरी

आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध स्थित महिंद्रा शो-रूम में दिसंबर के पहले सप्ताह में कैश काउंटर से 11 लाख रुपये चोरी की वारदात हुई. शोरूम के पीछे की बाउंड्री से कुदकर नकाबपोश अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी सीसीटीवी में कैद हुई. चोर बेखौफ तरीके से अंदर आते दिख रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. और अब पुलिस की जाँच भी ढीली पड़ गई है.

केस :-4 पुलिस से तेज दिखे शातिर चोरों के प्लान, सराफा दुकान में करोड़ों की चोरी

सदर बाजार स्थित नहाटा मार्केट के सराफा दुकान में बीते जुलाई महीने में करोड़ों की चोरी की घटना हुई. सीसीटीवी में पुलिस को कुछ सुराग भी मिले. लेकिन चोर गिरोह की प्लानिंग पुलिस से तेज निकली और चोर चकमा देकर फरार हो गए. चोरी को सुलझाने कई टीमें भी बनी, लेकिन अब तक हाथ खाली है.

केस :- 5 पुलिस जवान के घर ही चोरों ने बोला धावा

बीते महीनों खम्हारडीह इलाके के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में लाखों की चोरी हुई. सूने मकान को देख चोरों ने नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. लेकिन उन्हें क्या पता मकान खुद एक पुलिस जवान का ही था. पूरे मामले में पुलिस बड़े शांति से विवेचना में लगी. लेकिन अब तक चोरों का कुछ पता नहीं चल सका.

देखें CCTV फुटेज-

https://youtu.be/Pn0wRSBY-L0