रायपुर- पीतल को असली सोना बताकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक पुरुष एवं महिला सहित दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित दीवारकर से साल 2018 में फेसबुक के माध्यम से आरोपियों से दोस्ती हुई थी.

आरोपिया ने दीवारकर को अपने मित्र के पास पैतृक संपत्ति के रूप में सोने का शंख होना बताया था. उसे बहुत ही कम कीमत में सोने का शंख देने का झांसा दिए थे. विश्वास दिलाने के लिए सोने का असली टुकड़ा जांच कराने के लिए दिए थे.

 

पीड़ित से 11 लाख 60 हजार रूपये कर प्राप्त लिये थे. आरोपी मूलतः कांकेर, पखांजूर के निवासी है. पीड़ित सूरजपुर का रहने वाला है. शिकायत के पुलिस ने आरोपियों से नकली सोना और 30 हजार रुपए नगद एवं 2 मोबाईल फोन जब्त किया गया. फिलहाल आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया,