रायपुर. ओडिसा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी अपनी ताकत झोंक रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने भाजपा कार्यालय, नुआपाड़ा में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

नुआपाड़ा उपचुनाव के रण में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब

सम्मेलन में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत नई ऊंचाइयां छू रहा है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के कुशल नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है. अब भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया की प्रचंड जीत के साथ नुआपाड़ा भी विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा.

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज भाजपा की रीढ़ की हड्डी है, जिसकी मेहनत और निष्ठा से पार्टी गांव-गांव तक पहुंची है. भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विकास और सम्मान की विचारधारा है. भाजपा समाज के हर वर्ग की आवाज़ है — यही जनता की असली ताकत है. भाजपा की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास केवल नारा नहीं, बल्कि समाज के उत्थान का जीवंत संकल्प है. कार्यक्रम के दौरान नुआपाड़ा(ओडिशा) जिले के कई जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और गणमान्य नागरिकों ने भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. गुरु खुशवंत साहेब सहित वरिष्ठ नेताओं ने सभी का भाजपा परिवार में अभिनंदन और स्वागत किया.

इस अवसर पर ओडिसा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मुकेश महालिं, सांसद,विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम स्थल पर जनसैलाब उमड़ा और पूरा परिसर भाजपा जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.