अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत SECL सोहागपुर एरिया की बंद पड़ी अमलाई ओपन कास्ट माइन (OCM) में 11 अक्टूबर 2025 को हुए दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सिस्टम की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है। करीब तीन महीने बाद खदान से टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा (27) का शव आखिरकार बरामद हो सका। लगातार पानी निकासी के बाद SDRF टीम ने भारी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला, जो लंबे समय तक हरे पानी में दबे रहने के कारण कंकाल जैसी हालत में बदल चुका था। 

READ MORE: बिना अनुमति खींची युवती की फोटो, फिर व्हाट्सएप ग्रुप में किया वायरल, भाजपा नेत्री के बेटे पर केस दर्ज 

धनपुरी थाना क्षेत्र के SECL सोहागपुर अंतर्गत अमलाई OCM में 11 अक्टूबर घटना के दिन बंद खदान में मिट्टी फिलिंग के दौरान अचानक मिट्टी स्लाइडिंग हुई, जिससे RKTC ठेका कंपनी का डोजर मशीन, टीपर ट्रक और टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा गहरे दलदली पानी में समा गए थे। हादसे में दो अन्य कर्मचारी घायल भी हुए थे। इसके बाद NDRF, SDRF, इंडियन आर्मी और स्थानीय एजेंसियों ने कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन खदान में भरे लाखों लीटर पानी और कीचड़ के कारण कोई सफलता नहीं मिली और एजेंसियों ने एक माह पहले ही रेस्क्यू समाप्त कर दिया था। 

READ MORE: BJP विधायक ने हिंदुओं से की 3 बच्चे करने की अपील: रामेश्वर शर्मा ने कहा- जो 5 से 25 कर रहे हैं, उनसे भी हिंदुस्तान को बचाना है

इस मामले में 48 दिन बाद धनपुरी पुलिस ने SECL और RKTC कंपनी के 6 अधिकारियों पर जीवन के अधिकार के उल्लंघन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के तहत मामला दर्ज किया। इनमें SECL के माइनिंग सरदार अयोध्या पटेल, वरिष्ठ अधिकारी नीलकमल रजक, पैन इंजीनियर प्रभाकर सिंह, सुपरवाइजर मुनीश यादव और RKTC के सुपरवाइजर संजय सिंह सहित एक अन्य शामिल हैं। हालांकि परिजनों और मजदूर संगठनों का आरोप है कि कई प्रभावशाली अधिकारियों पर अब भी कार्रवाई नहीं की गई। 

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अनिल कुशवाहा का मृत्यु प्रमाण पत्र शव मिलने से करीब दो महीने पहले ही बना दिया गया था, जबकि पोस्टमार्टम अब किया जाएगा, परिजनों ने पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जहां मामला विचाराधीन है। तीन महीने बाद शव की बरामदगी ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H