रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम ने जून महीने में महासमुंद जिले के गोमार्डी अभयारण्य के करीब खदानें चलने की खबर प्रसारित की थी. खबर प्रसारित होने के बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. सरकार ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि मेसर्स सुशीला माईनिंग प्राईवेट लिमिटेड, जिला महासमुन्द द्वारा गोमार्डी अभयारण्य पर खदान संचालित है. ये खदान गोमार्डी अभयारण्य की सीमा से तथा अन्य वन्य क्षेत्रों की सीमा से कितनी दूरी पर स्थित है, इसकी मौके पर जांच कर प्रतिवेदन शासन को सौंपा जाए. इसकी जांच के लिए सरकार ने संयुक्त जांच समिति का गठन किया है. संयुक्त जांच समिति अपनी रिपोर्ट 2 सप्ताह में शासन को प्रस्तुत करेगी.

इसे भी पढ़े– गोमर्डा अभ्यारण के करीब चल रही हैं एक नहीं तीन-तीन क्वार्ट्ज की खदानें, बड़ी मिलीभगत के संकेत