अमृतसर. अमृतसर के राम तलाई चौक में रामदास से आ रही मिनी बस एलिवेटेड रोड के पिलर से टकरा गई. पिलर से टकराने के बाद बस में बैथी 15 से 20 सवारियां बुरी तरह जख्मी हो गई है.
जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक धरमदास से अमृतसर आ रही मिनी बस जब बस स्टैंड के पास पहुंची तो उसकी ब्रेक फेल हो चुकी थी.
ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया. बस का नियंत्रण होते ही राम तलाई चौक में बस एलिवेटेड रोड के पिलर से जा टकराई तिलहर के पास खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन उसका मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गया. बस इतनी जोर से पेड़ से टकराई की बस के ड्राइवर के पैर स्टेरिंग में फंस गए बस के शीशे टूट गए. जिसमें 15 से 20 सवारियां बुरी तरह जख्मी हो गई.
बस में उस समय 60 के करीब सवारियां मौजूद थी, जोकि बस टकराने के बाद वहां से चली गई. उन्हें आसपास के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो यहां पर हर तरफ से ठीक चिल्लाहट की आवाजें आ रही थी. उन्होंने जख्मी सवारियों को अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत