आशुतोष तिवारी, बस्तर। मूसलाधार बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं. बस्तर में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं बस्तर में मौजूद मिनी नियाग्रा से मशहूर चित्रकूट जलप्रपात अपने शबाब पर नजर आ रहा है.

इस खूबसूरत दृश्य को निहारने पर्यटक बड़ी संख्या में चित्रकूट पहुंचते हैं, लेकिन बाढ़ की वजह से चित्रकूट रोड पूरी तरह से जलमग्न है, जिसके कारण पर्यटक चित्रकूट जलप्रपात नहीं पहुंच पा रहे हैं.

इस वक्त वहां की स्थिति पूरी वीरान नजर आ रही है. पर्यटक चित्रकूट जाने के लिए निकल तो रहे हैं, लेकिन रास्ते से ही वह वापस लौट जा रहे हैं. जगदलपुर से चित्रकूट रोड करीब चार जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसमें पहला करंजी रोड पर पूरी तरह से नदी का पानी चढ़ गया है.

इसके साथ ही टेकामेटा में निर्माणाधीन रोड की भी यही स्थिति बनी हुई है. हालांकि बस्तर में पिछले 3 दिनों से बारिश रुकी हुई है. कड़ाके की धूप हो रही है. बावजूद जल स्तर कम होता नजर नहीं आ रहा है.

यही वजह है कि चारों तरफ आवागमन बाधित हो चुका है. बस्तर घूमने पहुंचे पर्यटक भी मायूस होकर वापस जाते नजर आ रहे हैं, जबकि मिनी नियाग्रा अपने शबाब पर है. जलप्रपात में लहरें अठखेलियां मार रही हैं.

देखिए ये वीडियो-

हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट के साथ ठगीः PhonePe अकाउंट काम नहीं करने पर इंटरनेट से मिले कस्टमर केयर नंबर पर किया कॉल, पलक झपकते 2 लाख पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus