नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. सरकार की इस पहल का उद्देश्य इन फसलों की खेती के रकबे के साथ-साथ किसानों की आय को बढ़ाना है.
CCEA की बैठक में फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वह दर है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. मौजूदा समय में सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है. खरीफ फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी फसलों की बुआई शुरू हो जाती है. गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं.
BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी के सीनियर सांसदों और विधायकों को बताया नालायक, बयान के बाद मचा हड़कंप
CCEA ने फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) और 2022-23 विपणन सत्र के लिए 6 रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है. इस फसल वर्ष के लिए गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो फसल वर्ष 2020-21 में 1,975 रुपये प्रति क्विंटल था. गेहूं की उत्पादन लागत 1,008 रुपये प्रति क्विंटल होने का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या, उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
सरकार ने रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान 4.3 करोड़ टन से अधिक की रिकॉर्ड गेहूं की खरीद की है. जौ का समर्थन मूल्य 2021-22 के फसल वर्ष के लिए 35 रुपये बढ़ाकर 1,635 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पिछले वर्ष 1,600 रुपये प्रति क्विंटल था.
दलहनों पर भी बढ़ाई जा चुकी है MSP
दलहनों में चने का एमएसपी पहले के 5,100 रुपये से 130 रुपये बढ़ाकर 5,230 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि मसूर के लिए एमएसपी (minimum support price) पहले के 5,100 रुपये से 400 रुपये बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
Bombay High Court Quashes Kangana Ranaut’s Plea in Defamation Case
तिलहन के मामले में सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए सरसों के एमएसपी को 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो पिछले वर्ष में 4,650 रुपये प्रति क्विंटल था. सूरजमुखी का एमएसपी पहले के 5,327 रुपये प्रति क्विंटल से 114 रुपये बढ़ाकर 5,441 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.