कमल वर्मा, ग्वालियर। मोतीझील पहाड़ी पर मिट्टी और मुरम के अवैध रूप से उत्खनन करने वालों के खिलाफ माइनिंग विभाग और पुलिस ने बड़ी छापामार कार्रवाई की गई है। इस दौरान पहाड़ी पर अवैध रूप से खुदाई कर रही L&T मशीन, ट्रैक्टर ट्रॉली और छोटा ट्रक चालको सहित पकड़कर जब्त किया गया। जबकि अवैध उत्खनन करने वाले माफिया फरार हो गए। टीम ने जब्त वाहनों को पुलिस लाइन में रखवा कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, माइनिंग विभाग के सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मोतीझील पहाड़ी पर मिट्टी और मुरम माफिया अवैध रूप से उत्खनन कर रहे हैं। सूचना पर वह शुक्रवार दोपहर बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने माफियाओं को खनन करते हुए पाया। 

इस अवैध उत्खनन में L&T मशीन, ट्रैक्टर ट्रॉली, और छोटा ट्रक लगे हुए थे। अवैध उपकरण करने वालों ने जब टीम को आता देखा तो अवैध उत्खनन करा रहे लोग मौके से फरार हो गए। टीम ने घेराबंदी के दौरान उत्खनन कर रही 2 मशीन, 5 ट्रैक्टर ट्रॉली और 1 छोटा ट्रक सहित सभी वाहनों को जब्त कर पुलिस लाइन में रखवा दिया गया। लेकिन टीम को यहां पता नहीं चल सका की अवैध खनन कौन कर रहा था। फिलहाल सभी की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H