लखनऊ. प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा की लगातार किरकिरी हो रही है. आए दिन कोई ना कोई नया मामला सामने आ जाता है. तो कहीं लोगों के विरोध का नया तरीका सुर्खियों में बना रहता है. इन सबके बीच मंत्री लगातार अधिकारियों को शिकायतों को लेकर फटकार जरूर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी फटकार का कुछ खास असर दिखता नहीं है. अब एक बार फिर मंत्री ने विभाग के उच्च प्रबंधन समेत सभी अधिकारियों को निर्बाध और निरंतर विद्युत आपूर्ति करने को लेकर निर्देश जारी किया है.
मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत सेवाओं को बेहतर और उपभोक्ताओं की संतुष्टि को बढ़ाएं. छोटे बकाया पर उपभोक्ता का कनेक्शन न काटें. ऐसा करने वाले बिजली कर्मियों पर कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें : ‘थोड़ी चूड़ियां पहन लो, एक घघरा सिलवा लो…’ बिजली कटौती से परेशान यूपी की जनता, अफसर को चूड़ी पहना रही महिलाएं
बता दें कि इसके पहले भी बीते दिनों मंत्री ने बिजली विभाग बड़े अफसरों को फिर सीधी चेतावनी दी थी. उन्होंने अधिकारियों को कहा था कि “मैंने भी तीन साल तक समझाया अब समय निकल गया है. अगर बिजली विभाग मे अफसरों को लगता है कि मंत्री ट्रांसफर नहीं कर सकता, सस्पेंड नहीं कर सकता, तो समझ लीजिए. अगर मैंने राम जी की तरह तीर छोड़ दिया तो दिल्ली तक राष्ट्रपति भवन तक कोई बचाने वाला नहीं होगा.”
इससे पहले मंत्री ने विभाग के चेयरमैन से लेकर प्रदेश भर के XEN (कार्यकारी अभियंता) तक की क्लास लगाई थी. अधिकारियों को सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि आप लोग अपनी बकवास बंद करिए. मैं आपकी बकवास सुनने को नहीं बैठा हूं, नीचे जमीनी हकीकत एक दम अलग है. जनता को फेस करिए तब मालूम पड़ेगा. मैं कई जिलों का दौरा करके कल लौटा हूं. आप लोग अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो, जनता पर क्या बीत रही आपको मालूम नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक