उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बिजली विभाग बड़े अफसरों को फिर सीधी चेतावनी दे डाली. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि “मैंने भी तीन साल तक समझाया अब समय निकल गया है. अगर बिजली विभाग मे अफसरों को लगता है कि मंत्री ट्रांसफर नहीं कर सकता, सस्पेंड नहीं कर सकता, तो समझ लीजिए. अगर मैंने राम जी की तरह तीर छोड़ दिया तो दिल्ली तक राष्ट्रपति भवन तक कोई बचाने वाला नहीं होगा.”
बुधवार को ही मंत्री ने विभाग के चेयरमैन से लेकर प्रदेश भर के XEN तक की क्लास लगाई थी. अधिकारियों को सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि आप लोग अपनी बकवास बंद करिए. मैं आपकी बकवास सुनने को नहीं बैठा हूं, नीचे जमीनी हकीकत एक दम अलग है. जनता को फेस करिए तब मालूम पड़ेगा. मैं कई जिलों का दौरा करके कल लौटा हूं. आप लोग अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो, जनता पर क्या बीत रही आपको मालूम नहीं.
इसे भी पढ़ें : अपनी बकवास बंद करिए… बिजली विभाग कोई बनिया की दुकान नहीं… अब फॉर्म में आए मंत्री एके शर्मा, खराब बिजली आपूर्ति को लेकर लगा दी अफसरों की क्लास
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पूरे प्रदेश से बिजली को लेकर शिकायतें आ रही हैं. मंत्री लगातार जिलों का दौरा कर रहे थे. वे जिस भी कार्यक्रम में जाते अधिकतर जगह ऐसा होता कि उन्हीं के कार्यक्रम में बिजली गुल हो जाती. बीते दिनों ही वे एक जिले के दौरे पर थे. यहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपनी समस्या सुनाने लगे. लोगों की शिकायत थी कि घंटों बिजली गुल रहती है. लोगों की शिकायत इतनी थी कि मंत्री को मजबूरन मौके से नौ दो ग्यारह होना पड़ा था
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक