लखनऊ. ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा बुधवार को अपने पुराने तेवर में दिखे. मंत्री ने विभाग के चेयरमैन से लेकर प्रदेश भर के XEN तक की क्लास लगा दी. अधिकारियों को सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि आप लोग अपनी बकवास बंद करिए. मैं आपकी बकवास सुनने को नहीं बैठा हूं, नीचे जमीनी हकीकत एक दम अलग है. जनता को फेस करिए तब मालूम पड़ेगा. मैं कई जिलों का दौरा करके कल लौटा हूं. आप लोग अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो, जनता पर क्या बीत रही आपको मालूम नहीं.
मंत्री ने आगे कहा कि बिजली विभाग कोई बनिया की दुकान नहीं है, ‘यह जन सेवा है, उस हिसाब से बर्ताव करना पड़ेगा’. इतना ही नहीं मंत्री ने पूरे फीडर या गांव की लाइन काटने पर अधिकारियों को फटकारा. उन्होंने कहा कि जो समय से बिल भरते हैं उनकी क्या गलती है. ‘जला हुआ ट्रांसफार्मर न बदलना, कौन सा न्याय है’, आपने हमें बदनाम करने की सुपारी ली है. गलत जगह विजिलेंस के छापे डाले जा रहे हैं. जहां बड़ी चोरी हो रही है वहां नहीं जाते. FIR करने के नाम पर पैसा वसूली हो रही है.
इसे भी पढ़ें : बिजली चाहिए मंत्री जी, नारा नहीं : लोग समस्या बता रहे थे, इधर नारे लगाने लगे मंत्री जी, फरियाद को नजरअंदाज कर गाड़ी में जाकर बैठ गए एके शर्मा
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पूरे प्रदेश से बिजली को लेकर शिकायतें आ रही हैं. मंत्री लगातार जिलों का दौरा कर रहे थे. वे जिस भी कार्यक्रम में जाते अधिकतर जगह ऐसा होता कि उन्हीं के कार्यक्रम में बिजली गुल हो जाती. बीते दिनों ही वे एक जिले के दौरे पर थे. यहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपनी समस्या सुनाने लगे. लोगों की शिकायत थी कि घंटों बिजली गुल रहती है. लोगों की शिकायत इतनी थी कि मंत्री को मजबूरन मौके से नौ दो ग्यारह होना पड़ा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक