रायपुर। मंत्री मोहम्मद अक़बर ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण संपत्ति अटैच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आरोप पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नवा रायपुर अटल नगर में निर्मित रिटेल कॉम्पलेक्स भाजपा के शासनकाल में बना है. भाजपा ने माँग के आंकलन एवं सर्वे किये बग़ैर में निवेश करने तथा अत्यधिक लागत में निर्माण कराने के पूर्व सरकार के निर्णय के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है. इस स्थिति के लिए पूरी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ही ज़िम्मेदार है.

पूर्व सरकार ने रिटेल कॉम्पलेक्स का निर्माण 262 .31 करोड़ की लागत कराया है, जिसके कारण रिटेल कॉम्पलेक्स की 9425 वर्गफुट की दर रायपुर नगर के श्याम प्लाज़ा पंडरी, मैग्नेटो माल तेलीबांधा एवं अन्य उपलब्ध बिल्ट अप की दर से भी अधिक है. रियल स्टेट में मंदी होने और नवा रायपुर में उक्त दर पर माँग नही होने से परियोजना का समय सीमा में विक्रय संभव नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें : सरकारी संपत्तियों की कुर्की पर रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, कहा- विधानसभा, मंत्रालय के साथ छत्तीसगढ़ महतारी गिरवी हो जाएगी… 

मंत्री ने बताया कि 2.659 हेक्टेयर भूमि में रिटेल कॉम्पलेक्स का निर्माण हुआ है, इसके लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से 169 करोड़ का ऋण जून 2016 में लिया गया है. निर्माण कार्य 31-12-2018 को पूर्ण हुआ है. 30 जून 2021 की स्थिति में158 .29 करोड़ का ऋण बकाया है. भवन में कुल विक्रय योग्य कारपेट एरिया लगभग 2.64 लाख वर्गफीट है, इसके अलावा छह प्रतिशत 0.17 लाख कारपेट एरिया मासिक किराया पर आवंटित है, कॉम्प्लेक्स में 2.20 लाख कारपेट एरिया आवंटन के लिए शेष है.