रायपुर. स्वराज एक्सप्रेस लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन की प्रदेश में खूब चर्चा रही. कवि सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे. उसी दौरान ली गई ये तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
आज वरिष्ट पत्रकार शेख इस्माईल ने ये तस्वीर मंत्री अकबर को भेंट की. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश के पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी.
बता दें कि पिछले दिनों आयोजित कवि सम्मेलन में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे. उसी दौरान ये तस्वीर ली गई थी. जब कविता पाठ सुनकर सुनकर मुख्यमंत्री जमकर ठहाके लगा रहे थे. प्रदेश में भी इस तस्वीर की खूब चर्चा रही थी.