रायपुर। सरगुजा के महाराजा स्व. एमएस सिंहदेव की धर्मपत्नी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह की मां राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के निधन पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए इसे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है. अकबर ने कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर वे स्तब्ध हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि परिजनों सहित सबको दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने सरगुजा राजमाता के निधन को दुखद और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है.

अकबर ने कहा कि राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का मातृवत स्नेह और आशीर्वाद उन्हें मिला है. वे प्रेम और ममता की प्रतिमूर्ति थीं और अनेक मौकों पर उनका सानिध्य प्राप्त करने का अवसर मिलता रहा है. वे एक कुशक संगठक और जनप्रिय राजनेता रही हैं. उन्होंने एक मंत्री और कांग्रेस की बड़ी नेत्री के रूप में अविस्मरणीय योगदान दिया है. उनका चला जाना छत्तीसगढ़ की राजनीति का बड़ा नुकसान है.

बता दें कि देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का सोमवार मेदांता में निधन हो गया था. देवेंद्र कुमारी सिंहदेव छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की माता हैं. वे सरगुजा इस्टेट की राजमाता और एकीकृत मध्यप्रदेश में मंत्री और कांग्रेस संगठन में लंबे समय तक पदाधिकारी रहीं.