रायपुर। विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत सारंगपुर कला खड़औदा कला खरहट्टा और लोहझरी का दौरा कर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. मंत्री अकबर द्वारा क्षेत्र का लगातार दौरा करने से कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है.

बोड़ला विकासखंड के सारंगपुर कला में मंत्री अकबर ने उप स्वास्थ्य केंद्र, सेग्रीगेशन, धान चबूतरा निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. उसके बाद खड़ावदा में हाई स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए. देर शाम खरहट्टा पहुंचकर नवनिर्मित सामुदायिक भवन और खाद्य गोदाम का लोकार्पण कर खरहटा के हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए.

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी के घर मंत्री ने समस्त कार्यकर्त्ताओं के साथ खाना भी खाया. खाने के बाद पूर्व जनपद अध्यक्ष अजब सिंह चंद्रवंशी से मिलकर उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही लोग भी अपने आसपास लगातार मंत्री के दौरे से उत्साहित नजर आ रहे हैं. मंत्री अकबर क्षेत्र में लोगों को अपने सरकार का कामकाज, योजनाओं, किसानों की कर्ज माफी, धान खरीदी, गोबर खरीदी, राशन कार्ड जैसे अन्य विषयों की जानकारी दे रहे हैं.