शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने सोमवार से तीन दिवसीय आवास मेले का आयोजन किया. इसका शुभारंभ पर्यावरण एवं आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया. मेले में अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे, जहां पर लोगों को गृह निर्माण मंडल के सभी प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में गृह निर्माण मंडल के अधिकृत संपत्तियों के दर में 15 से 20 फीसदी की कमी की है. मेले में हाउसिंग बोर्ड के सभी आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्ति की जानकारी दी जा रही है.

यहां पहुंच रहे लोगों में भी भारी खुशी की लहर है. जहां उन्हें जानकारी के लिए अलग-अलग जगह भटकना पड़ता था. अब सभी जानकारी उन्हें एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जा रही है.