राजनांदगांव। वन मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने सोमनी स्थित मॉडल कॉलेज कोविड-19 हॉस्पिटल (संस्कारधानी कोविड ट्रीटमेंट सेंटर) का शुभारंभ किया है. अकबर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं ने लगातार कार्य किया है. कोविड-19 के नियंत्रित होने से कोरोना से होने वाली कठिनाईयां दूर हुई हैं.
भविष्य की कठिनाइयां होंगी दूर
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए राशि प्रदान की गई है. नए हॉस्पिटल में 200 बेड और 5 वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है. जिसका उपयोग भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपटने में हो सकेगा. वेंटिलेटर संचालन के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम और टेक्निशियन टीम की व्यवस्था रहे. इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण अवश्य दिलाएं. कोविड-19 से जंग के लिए बीते महीनों में जो तैयारियां की गई है, वो आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण होगी.
सेंटर में ये हैं सुविधाएं
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जानकारी दी कि मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग ने 200 बेड की व्यवस्था की है. जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड है. 60 ऑक्सीजन बेड के लिए पाइप लाइन बिछाया गया है. जिसके माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई मरीजों के बेड तक पहुंचेगी. वहीं 40 ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा 100 सामान्य बेड और 5 वेंटिलेटर संचालन की सुविधा दी गई है.
इसे भी पढ़ें-
- VIDEO: राजधानी के फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल, दमकल की 2 गाड़ी मौके पर
- जुआ खिलाने का मामला: आरोपी युवा नेता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष का फोटो वायरल, कार्रवाई के बजाय सफाई दे रहे नेता जी
- छग VIDEO: प्रधान आरक्षक ने रोते हुए बयां किया दर्द, SDOP मैडम से कहा- ‘पैसे लेकर आरोपियों को न छोड़ें, उनसे ज्यादा पैसा मैं आपको दूंगा’
पर्याप्त डॉक्टर की टीम है उपलब्ध
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम उपलब्ध है. वेंटिलेटर के लिए टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है. हॉस्पिटल भवन में सभी सुविधाएं पर्याप्त है. यह हॉस्पिटल शहर के पास होने के कारण सुविधाजनक होगा, इसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थानों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों का लगातार सहयोग मिल रहा है. जिससे यहां कोविड केयर सेंटर संचालित होता रहा है. जिसमें ऑक्सीजन और सामान्य बेड की सुविधा दी गई थी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक