प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने विधासभा क्षेत्र पिपरिया नगर पंचायत पहुंचे. नगर पंचायत में निकाली गई आभार रैली में मंत्री का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया.
नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए आभार रैली पिपरिया के छोटे बाजार में समाप्त हुई, जहां लोगों को संबोधित करते हुए मो. अकबर ने कहा कि ऐतिहासिक मतों से चुनाव जिताने में आप सभी लोगो का प्यार मिला. इस लाड़-प्यार को कभी नहीं भूल पाऊंगा. साथ ही इस क्षेत्र का विकास करूंगा.
प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस को सरकार बनते ही तीन घंटे में किसानों के हित के लिए 6 हजार 50 करोड़ रुपए कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है, आगे भी सरकार किसानों के हित में काम करेगी. आपको मुझसे मिलने के लिए रायपुर आने की जरूरत नहीं. कवर्धा विधानसभा में कार्यालय खुल गया है वहां अपनी समस्याओं को बताएं. पिपरिया के बाद मंत्री ग्राम कोलवा के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fDydEaZDiyY[/embedyt]