प्रदीप गुप्ता कवर्धा, कवर्धा. कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा शहर के जीवनदायनी सकरी नदी के जीर्णोद्धार और जलसंरक्षण व संवर्धन के लिए चल रहे कार्यों का अवलोकन किया है. अकबर ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के नदी नालों को जीवनदायनी बनने के क्षेत्र में हर संभव कार्य रही है. उन्होंने जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सकरी नदी के कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी है.

कबीरधाम जिला मुख्यालय से होकर बहने वाले सकरी नदी आज से लगभग कुछ वर्ष पहले तक विलुप्ति की कगार पर थी. तब नदी की खराब स्ठिती को सुधारने के लिए जारी प्रयास का ही आज परिणाम है कि नदी में अब पानी नजर आ रहा है. संभवतः यह प्रदेश की पहली नदी हैं जिसे बचाने का प्रयास शुरू हुआ और कामयाबी की ओर है. अब नदी को झील की तरह डेवलोपमेन्ट किया जा रहा है, जिससे शहर के लगभग डेढ़ किमी तक के प्रवाह क्षेत्र में 5 से 6 फिट तक पानी होगा. नदी किनारे पाथवे व गार्डनिंग भी की जाएगी. साथ ही सकरी रिवर फ्रंट के बन जाने से यह जिला ही नहीं प्रदेश के लिए एक मॉडल भी होगा.

जिले के सरोधा बांध के नहर को भी नदी से जोड़ा जाएगा, क्योकि भविष्य में गर्मी बढ़ने पर नदी सुख जाती है, तो नहर के माध्यम से नदी में पानी लाकर सौंदर्यीकरण को बनाए रख सके. नदी बचाने के लिए शहर में ही नहीं बल्कि उद्गम के कुछ दूर बाद से ही नदी में जमे गाद की सफाई की गई है ताकि नदी में पानी हमेशा भरा रहे इसके अलावा शहर की गंदे नालियों की पानी भी नदी में मिलती है जिसके निपटारे के लिए भी अलग के पाइप बिछाकर गंदे पानी को साफकर नदी में छोड़ा जाएगा. इस पूरी योजना को सकरी रिवर फ्रंट का नाम दिया है. जहां शहरी क्षेत्र वाले भाग ने डीएमएफ मद से निर्माण कार्य होगा तो ग्रामीण क्षेत्र वाले भाग में जिला पंचायत काम करेगी. सकरी नदी के सौंदर्यीकरण का पूरा काम अप्रैल माह तक पूरा करने का अनुमान है. सौंदर्यीकरण के बाद से जिलेवासियों को एक बड़ी सौगात के साथ ही प्रदेश के लिए मॉडल के रूप में विकसित होगा.

प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर एक दिवसीय अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान ग्राम रवेली, नेवारी, सूखाताल में महिलाओं को 1 हजार से ज्यादा महिलाओं को राशन कार्ड दिया. साथ ही ग्राम बेन्दरची में आयोजित नवधा रामायण में शामिल होकर जिले और प्रदेशवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए आशीर्वाद ली और भोरमदेव फ्यूल्स परेट्रोल पंप का उद्धघाटन उसके बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने गाड़ी में 1 हजार का डीजल लाकर पेट्रोल पंप की शुरुआत की है.