रायपुर। परिवहन, आवास, पर्यावरण और वन मंत्री मोहम्मद अकबर 14 जनवरी को कवर्धा जिले के दौरे पर रहेंगे. मंत्री अकबर गुरुवार सुबह 11 बजे रायपुर से धरसींवा, सिमगा और बेमेतरा होते हुए कवर्धा के बिरकोना गांव जाएंगे. 12:45 बजे ग्राम बिरकोना पहुंचे और बिहान योजनांतर्गत सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 1:15 बजे कवर्धा आगमन और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 1:40 बजे रामचुवा मंदिर सरोधा-भोरमदेव मार्ग में मेला कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 2 बजे बोड़ला आगमन एवं जल आवर्धन योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

इसके बाद 2:30 बजे ग्राम पचराही आगमन, मंदिर दर्शन और मंडई मेला में सम्मिलित होंगे. 2:50 बजे ग्राम-तरेगाँव के मॉडल स्कूल का लोकार्पण करेंगे. 3:20 बजे चरण तीरथ आगमन, मंदिर दर्शन और मंडई मेला में सम्मिलित होंगे. शाम 4:25 बजे ग्राम मगरवाड़ा में कन्हैया पंदराम के परिजनों से भेंट करेंगे. 4:55 बजे ग्राम मुडघुसरी के सामुदायिक भवन और पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 5:35 बजे ग्राम नाऊडीह के मातर मंडई कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 5:56 बजे ग्राम दौजरी के सामुदायिक भवन का लोकार्पण और ट्रायसिकल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. शाम 6:10 बजे कवर्धा से निकलकर रात 8:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे.