Minister Alamgir Alam Remand: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) को कोर्ट से झटका लगा है। PMLA कोर्ट ने टेंडर कमीशन घोटाले (tender commission scam) में आलमगीर आलम को 6 दिनों की ED रिमांड पर भेज दिया है। ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड दी। मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में मंत्री आलमगीर को ED विगत बुधवार (15 मई) को देर शाम उनके आवास से गिरफ्तार किया था। करीब 12 बजे ED की टीम उन्हें PMLA कोर्ट लेकर पहुंची थी।

कौन हैं Swati Maliwal? जिनके एक कॉल ने दिल्ली की राजनीति में मचाई खलबली, पिता पर लगा चुकी हैं यौन शोषण का आरोप, अपनी शादी को ‘जहन्नुम’ से की थी तुलना

दरअसल ED (Enforcement Directorate) ने छह मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी में  36 करोड़ रुपये से ज्यादा जब्त किए थे।  

Kurkure: पति ने नहीं दिलाए कुरकुरे तो थाने पहुंची पत्नी…बोली तलाक चाहिए

हालांकि आलमगीर आलम ने ईडी के दावे पर हाल ही में कहा था कि इससे मेरा कोई लेना नहीं है। मैं संजीव कुमार लाल की गतिविधियों के बारे में नहीं जानता था।

Bomb Blast: कुत्ता मुंह में उठाकर बम मस्जिद में ले आया, विस्फोट में मौलवी की मौत

आज जब आलमगीर आलम को कोर्ट रूम में ले जाया जा रहा था तब उनके समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस ने उन्हें नारेबाजी करने से रोका। कल से रिमांड की अवधि शुरू हो रही है। आज वे बिरसा मुंडा जेल होटवार में रहेंगे।

BIG BREAKING: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, PS के नौकर के घर मिला था 35 करोड़ कैश

रात ईडी दफ्तर में गुजरी

आलमगीर आलम की रात ईडी दफ्तर में गुजरी। बुधवार की शाम ED ने उन्हें गिरफ्तार किया है। दो दिन के सवाल-जवाब के बाद ये कार्रवाई हुई है। इससे पहले ED ने मंत्री के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार किया था। जहांगीर के घर से 30 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे।कल गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर में ही उनका मेडिकल चेकअप किया गया। उनसे दवाइयों की जानकारी लेकर वो मुहैया कराई गई।

#DaroMat: 56 इंच के सीने में नहीं है हिम्मत, राहुल गांधी के ओपन डिबेट चैलेंज पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर वार

राज्य के इन रसूखदारों को गिरफ्तार कर चुकी है ईडी
ईडी राज्य के रसूखदार लोगों की संलिप्तता से जुड़े धन शोधन मामलों की जांच कर रही है।र यह पिछले दो से तीन वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन और पूजा सिंघल के अलावा राजनीतिक रूप से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसलाः सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट, छात्र पहनेंगे हाफ पेंट-शर्ट, टाई भी लगाएंगे, लड़कियां पहनेंगी सलवार-शूट