शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. कांग्रेस ने जिले में अग्रवाल जाति विशेष की नियुक्ति करने की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मंत्री अमर अग्रवाल रिश्तेदारों की नियुक्ति चुनाव कार्य कराने के लिए कराया है. पुलिस अधिकारी से लेकर चुनाव अधिकारी तक अमर अग्रवाल के रिश्तेदार है. कांग्रेस ने ऐसे अधिकारियों को हटाने की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की है.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगा चुके हैं. इसकी लिखित शिकायत पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से की गई थी. शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में कई कलेक्टर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है.
कांग्रेस की इस शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा था कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा किसी के पक्ष में काम करने की जानकारी मिलने पर उसे तत्काल निर्वाचन कार्य से अलग किया जाएगा.