बिलासपुर- कांग्रेस के विरोध- प्रदर्शन और पुलिस पिटाई के बाद बिलासपुर में बने राजनीतिक हालात के बीच मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि- मैंने कांग्रेस को कभी भी कचरा पार्टी नहीं कहा. यह महज काल्पनिक बयान है,  बल्कि मैंने यह कहा कि बीते 60 सालों में कांग्रेस सरकार के फैलाए गए कचरों को हम साफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश कर सुनियोजित रूप से ऐसे हालात बनाए गए.

अमर अग्रवाल ने Lalluram.com से हुई बातचीत में कहा कि- बीते तीन-चार सालों में मेरे निजी आवास में कुल नौ बार विरोध-प्रदर्शन किए गए. मैं ज्यादातर बाहर रहता हूं. घर पर पत्नि-बच्चे रहते हैं, ऐसे में निजी आवाज में प्रदर्शन करना क्या उचित है? विरोध-प्रदर्शन का लोकतांत्रिक अधिकार सबको है, लेकिन किसी के घर पर कचरा-गिट्ठी फेंकना क्या यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है. कांग्रेस भवन में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिसिया पिटाई को लेकर अमर अग्रवाल ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें देर शाम को मिली.

मंत्री ने कहा कि कचरा फेंके जाने और कांग्रेस भवन में बने हालात को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बयान दे दिया है. उन्होंने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच का ऐलान कर दिया है. जांच में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे.