रामकुमार यादव, अंबिकापुर. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की गाड़ी को नशे में धुत अल्टो चालक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए. लेकिन मंत्री के सहायक राजेश वर्मा के सीने में अंदरुनी चोट आई है. मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लापरवाह चालक को अन्य वाहन से सीतापुर उसके निवास रवाना किया.

जानकारी के मुताबिक खाद्य एंव संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के सीतापुर मे आय़ोजित करमा नृत्य प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो अंबिकापुर स्थित अपने निवास के लिए लौट रहे थे. तभी सोनतरई के पास मुख्य मार्ग मे सामने से आ रहे अल्टो चालक दिनेश चौधरी ने मंत्री के वाहन को टक्कर मार दी.

दोनों वाहन की टक्कर से मंत्री अमरजीत भगत बाल-बाल बच गए. लेकिन अचानक वाहन रुकने से मंत्री के साथ बैठे सहायक राजेश वर्मा के सीने में अंदरूनी चोट आई है. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मंत्री ने मानवता का परिचय देते हुए अल्टो कार चालक दिनेश चौधरी, जो सीतापुर के ही निवासी है उनको अपने काफिले के वाहन से घर पहुंचाया.