सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं प्राकृतिक तो कुछ पैदा की जाती हैं. केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार धान खरीदी में बारदाने की आपूर्ति जूट कमिश्नर के माध्यम से होती है, जिसका भुगतान भी एडवांस में किया जाता है, इसके बाद भी आपूर्ति नहीं होना कृत्रिम समस्या है.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारत सरकार की एजेंसी के रूप में राज्य सरकार धान की खरीदी करती है. सेंट्रल में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो कभी भी बारदाने आपूर्ति को दिक्कत नहीं थी. जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से बारदाने की कमी, सेंट्रल पूल में चावल नहीं लेने की दिक्कत हो रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से धान खरीदी को बाधित नहीं होने दिया जाएगा. केन्द्र सरकार की ओर से यदि राज्य के पक्ष में निर्णय नहीं आता तो बारदाने की कमी और उसना चावल की खरीदी की मांग को लेकर दिल्ली जाएंगे और वहां प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.