सत्यपाल राजपूत, रायपुर. धान ख़रीदी को लेकर प्रदेश में हो रहे धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम व इच्छामृत्यु की मांग को मंत्री अमरजीत भगत ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित बताया है. खाद्य मंत्री ने कहा कि किसानों की वजह से प्रदेश में सरकार बनी है, हमेशा से किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है. बीजेपी सिर्फ किसानों को गुमराह कर राजनीति कर रही. किसान ने बीजेपी को नकार दिया है, इसलिए फायदा उठाने के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं.

इतने ही किसान के हितैषी है तो उस वक्त कहां थे जब केंद्र ने 2500 सौ रु. समर्थन मूल्य को नकार दिया था, तब तो एक पत्र भी नहीं लिखा गया, यहां तक राज्यपाल ने पीएम को पत्र लिखा लेकिन बीजेपी सामने नहीं आई.

आकड़ों से मामला साफ है, कितने किसान बचे हैं, कितना धान खरीदी हुई है, समय भी बढ़ाया गया था. आगे अब समय नहीं बढ़ाया जाएगा, आगे जो निर्णय लेना है सीएम लेंगे.

किसानों पर लाठीचार्ज करने के ममले को मंत्री ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों से जानकारी लिया हूं. कोई लाठाचार्ज नहीं हुआ है. ट्रैफिक जाम होने पर रास्ता बनाया जा रहा था.