अंबिकापुर। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को दौरा कर खिलाड़ियों को नई सौगात दी. विकासखंड मैनपाट में मंत्री भगत ने ग्राम सिकरिया में स्थानीय फुटबॉल स्पर्धा में शामिल होकर खिलाड़ियों की मांगों को पूरा कर उनकी हौसला अफजाई की. इसी कड़ी में उन्होंने खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है और उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है. युवा और बच्चे इसमें बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों को मंच दिया जाएगा जिससे परम्परा और संस्कृति जीवित रहे. उन्होंने इस दौरान सीतापुर खेल महोत्सव पोस्टर का विमोचन किया. इसमें चार अलग-अलग खेल हैं, क्रिकेट, खो-खो, फुटबॉल और कबड्डी, हर खेल के लिए अलग-अलग विजेता इनाम राशि भी रखी गई है.
मंत्री अमरजीत भगत ने खिलाड़ियों को दी 30 लाख रुपये के कार्यों की सौगात
मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश के विकास कार्यों को जनता से साझा किया गया. स्थानीय खेल स्पर्धा में विजेताओं को इनाम प्रदाय किया. उन्होंने खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए 30 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी. मंत्री भगत ने बतौर पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी, और कहा कि इससे खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और खिलाड़ी खेल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही बनेया स्टेडियम के लिये दिए 30 लाख रुपये से इन कामों को पूरा कराया जायेगा. इसमें स्टेज और शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, स्टेडियम की सीढ़ी और दर्शक दीर्घा के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये, खेल मैदान के समतलीकरण व विकास के लिए 10 लाख रुपये शामिल हैं.
खिलाड़ियों ने मांग पूरी होने की खुशी में छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान मंत्री भगत ने ग्राम रोपाखार में सामुदायिक भवन और कमलेश्वरपुर से बगनखीपारा के मध्य सुपलगा सड़क का भूमिपूजन किया. ग्रामीणों ने बताया कि पहले 15 किलोमीटर घूम कर गंतव्य तक जाना पड़ता था, अभी सड़क के निर्माण हो जाने से यह दूरी महज 3 किलोमीटर की हो जाएगी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें