राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में जुटे कैबिनेट व राजनांदगांव जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का स्वास्थ्य खराब हो गया. निजी डॉक्टरों की देख-रेख में उनका उपचार निवास में ही किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कम्प्लीट बेडरेस्ट की सलाह दी है.
जानकारी के अनुसार, मंत्री अमरजीत भगत रोज की तरह आज सुबह खैरागढ़ प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना होने वाले थे, इसी बीच उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंत्री भगत ने नवरात्रि का व्रत भी रखा हुआ है. डॉक्टर्स ने बताया कि गर्मी और व्रत के कारण मंत्री भगत डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं.
बता दें कि मंत्री भगत उपचुनाव के नामांकन के दिन से ही लगातार खैरागढ़ चुनाव के सघन दौरा कर रहे हैं. 40-42 डिग्री सेल्सियस की धूप में सघन दौरा कर रहे थे. तबीयत खराब होने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे मंत्री भगत ने कहा कि वो स्वस्थ होकर जल्द ही चुनाव कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के जीत के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लगातार राजनीतिक दलों के बैठकों का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के आला मंत्रियों और विधायक खैरागढ़ पहुंचकर बूथ स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक