सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर मंत्री अमरजीत भगत ने आदिवासी प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मंत्री ने बताया कि राज्यपाल ने बहुत जल्द कानूनी सलाह के बाद हस्ताक्षर करने का आश्वासन दिया है.

मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आज आदिवासी समाज के प्रतिनिधि के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात कर आरक्षण पर चर्चा की. बातचीत सकारात्मक रहा है. उन्होंने जिस तरह से आश्वासन दिया है, लग रहा है आरक्षण का फ़ायदा लोगों को बहुत जल्द मिलेगा.

मंत्री ने कहा कि आरक्षण समस्या को देखते हुए तत्काल सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर विधानसभा में विधेयक पेश किया और विधानसभा में पारित कर उसी रात राज्यपाल के पास लाया गया है. अब तक हस्ताक्षर नहीं होने के कारण विभिन्न तरीकों की समस्या उत्पन्न हो रही है.

उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं, विभिन्न सीटों में प्रवेश लटका हुआ है. पदोन्नति कार्य रुका हुआ है. इस तरह की समस्याएं सामने आ रही है, क्योंकि आरक्षण का मुद्दा उठा आरक्षण के आधार पर सीट, पद और पदोन्नति तय किया जाता है.