संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी लोरमी तहसील के कोतरी गांव पहुंचे. यहां वे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.

इस दौरान उन्होंने आरक्षण के मामले पर कहा कि आरक्षण पर रोक लगने से समाज के लोग प्रभावित हो रहे हैं. जिसके समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है. सांथ ही अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत वनांचल गांव छपरवा में इस वर्ष धान खरीदी केंद्र की शुरुआत की गई है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

विहिप के नेतृत्व में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर साधुओं के पदयात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि देश में बहुत सारे सरकार आई और गई, जब गैर भाजपाई सरकार रहती है तब सभी हिन्दू सुरक्षित रहते हैं, और जब केंद्र में भाजपा की सरकार आती है तो हिन्दू खतरे में आ जाते हैं. तो ये दो तरह की बात नहीं चलेगी. अगर हमको अपने घर में खतरा है तो कहां जाएं ? ये सब राजनीति से प्रेरित है. इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए और कथनी करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. संघ प्रमुख कहते हैं मुसलमानों से मिलो इनसे भी हांथ जोड़ो और सुबह से शाम तक उनको परेशान करते रहते हैं, चुनाव आता है तो कहते हैं उनके घर जाओ, दो तरह की बातें कैसे होगी. तो इनके कथनी और करनी में विरोधाभासी है.