महासमुंद. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को महासमुंद जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां बागबाहरा के धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया. साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा कोमाखान के पटपरपाली उपकेन्द्र का निरीक्षण किया. मंत्री ने खरीदी व्यवस्था पर संतोष जताई.
इस अवसर पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाये महासमुन्द जीएस मिश्र, नोडल कार्यालय महासमुन्द से जीएन साहू एवं कोमाखान शाखा प्रबंधक मानसिंह ठाकुर, जनप्रतिनिधि में भुवन लाल साहू, मनोहर ठाकुर, शांताराम साहू, शिव उपाध्याय, रामेश्वर चकधारी, चोवाराम, ब्लाक कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे.