रामकुमार,अंबिकापुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा कलेक्टर, आईजी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम बड़ा दमालि से करीब 5 किमी तक पहाड़ी पर बसे खिरखिरी पारा का पैदल दौरा किया. इस मार्ग पर सड़क और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. यह दौरा पिछले महीने प्रस्तावित था, जो अपरिहार्य कारणों से टल गया था.

प्रशासनिक अमले को साथ लेकर मंत्री अमरजीत भगत बड़ा दमालि ब्लॉक के पहाड़ी स्थित गांव खिरखिरी पहुंचे. पहली बार कोई मंत्री प्रशासनिक अमले को लेकर लगभग पांच किलोमीटर पहाड़ी चढ़कर इस दुर्गम गांव पहुंचे. इस दौरान आवश्यकतानुसार विकास कार्यों के लिए त्वरित निराकरण पर विचार किया गया. इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पारंपरिक ढोल मांदर बजाया और नृत्य भी किया.

पहाड़ चढ़ने के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने पहाड़ी की तराई में तालाब के पास बैठकर बड़ा दमालि के निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.